प्रयागराज में अद्भुत होगा लेटे श्रीहनुमान की दो प्रतिमाओं का मिलन

भीलवाड़ा से 2100 किमी का सफर तय कर संगम स्नान को रहे बजरंग बली



प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में एक अद्भुत दृश्य दिखने वाला है, जो आस्था और विश्वास को और मजबूत करेगा। यह होगा संगम क्षेत्र में हनुमान जी की दो विशाल और लेटी अवस्था में प्रतिमाओं के मिलन का। दरअसल, संकट मोचन हनुमान मंदिर भीलवाड़ा (राजस्थान) से संगम स्नान कराने के लिए लाई जा रही हनुमान जी की 64 टन वजन की प्रतिमा के गुरुवार को प्रयागराज पहुंचने की संभावना है और इस प्रतिमा का बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर के समक्ष भव्य पूजन और दर्शन होगा। इस तरह एक जैसी दो विशाल प्रतिमाओं को प्रयागराज में देखने का अलौकिक अवसर पहली बार मिलेगा।


राजस्थान के भीलवाड़ा से प्रयागराज के लिए हो रही इस यात्रा में हनुमान जी की प्रतिमा करीब 2100 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है। उम्मीद है कि यह गुरुवार को दोपहर बाद कानपुर के रास्ते शहर में प्रवेश करेगी। प्रतिमा 28 फीट लंबी और 12 फीट चौड़ी है। इसे बड़े ट्राला पर लादकर लाया जा रहा है। साथ में भारी भरकम क्रेन भी चल रही है। खास यह है कि यह प्रतिमा एक ही शिला से निर्मित है। संकट मोचन हनुमान मंदिर भीलवाड़ा के पुजारी महंत बाबू गिरि ने दैनिक जागरण से दूरभाष पर बताया कि यात्रा बुधवार को कानपुर से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। कहा कि हनुमान जी को प्रयागराज में संगम स्नान कराने का वृहद संकल्प लिया गया था।


बांध स्थित हनुमान मंदिर पहुंचने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि पूजन आरती करेंगे। हनुमान जी को संगम स्नान कराने के बाद भीलवाड़ा के लिए वापस रवाना हो जाएंगे। महंत नरेंद्र गिरि ने बताया कि भीलवाड़ा के संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरि की इच्छा है कि वे हनुमान जी की प्रतिमा को बंधवा हनुमान मंदिर प्रयागराज से स्पर्श कराकर वापस ले जाएंगे। इतनी विशाल प्रतिमा पहली बार लाई जा रही है। उधर प्रयागराज के लोग भी इस यात्रा का स्वागत करने के लिए पलक पावड़े बिछाए हैं। नगर क्षेत्र में स्वागत और बंधवा पर पूजन की व्यापक तैयारी है।


 


टप्पेबाजों के साथी लेकर भागे हैैं पूर्व फौजी के पैसे


प्रयागराज। पूर्व फौजी उमाकांत पांडेय को बाइक पर लिफ्ट देकर 1.80 लाख रुपये हड़पने वाले दो सगे भाइयों को पकडऩे के बावजूद पैसे बरामद नहीं हुए हैैं। पुलिस का कहना है कि इन दोनों ने सोरांव इलाके के राजकुमार और गुड्डू का नाम बताया और कहा कि पैसे उनके पास ही हैैं। हालांकि पूर्व फौजी का बैग बरामद हो गया है।


प्रतापगढ़ में कंहई इलाके में पूरे गुलाल गांव निवासी पूर्व फौजी उमाकांत पांडेय किला स्थित 508 आर्मी बेस वर्कशाप में कार्यरत हैैं। वह जमीन बेचने से मिले 1.80 लाख रुपये बैग में लेकर सोमवार सुबह प्रतापगढ़ से सवारी गाड़ी में हनुमान मंदिर सिविल लाइंस के पास उतरने के बाद एक बाइक पर लिफ्ट लेकर किला की तरफ जा रहे थे। तभी बाइक सवार युवक एसआरएन अस्पताल के पास उन्हें झांसा देकर उतारने के बाद बैग लेकर भाग गया।


कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा लिखकर तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे शिïवकुटी में अपट्रान चौराहा के पास से दिलीप को उसके भाई समेत पकड़ लिया। बैग मिल गया लेकिन पैसे नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि दिलीप के परिवार के लोगों के साथ ही सोरांव से उसके दोनों साथी भी गायब हैैं। रकम उनके पास ही हैैं। उनके पकड़ में आने पर ही पैसे बरामद हो सकेंगे। परिवार के लोगों की भी मिलीभगत है।


इंस्‍पेक्‍टर कर्नलगंज अरुण कुमार त्‍यागी ने फरार लोगों की तलाश के लिए टीम लगाई गई है।  फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश देने गई थी लेकिन आरोपित नहीं मिले।


 


प्रधान के भतीजे का अपहरण, कॉपी खरीदने घर से निकला था



प्रयागराज। प्रतापगढ़ जनपद में आसपुर देवसरा के कादीपुर गांव के प्रधान का भतीता गायब हो गया है। बुधवार की सुबह वह घर से कॉपी खरीदने के लिए दुकान गया था। वहां से संदिग्‍ध रूप से लापता हो गया है। उसके अपहरण की आशंका जताई जा रही है। स्‍वजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्‍याप्‍त है, सैकड़ाें की भीड़ जुटी है। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे खोजने का प्रयास कर रही है। हालांकि अभी तक उसका पता नहीं लग सका है।


कादीपुर गांव के प्रधान राजेश तिवारी हैं। उनका 13 वर्षीय भतीजा व रमेश तिवारी का पुत्र आदर्श कुमार नवोदय विद्या मंदिर रामीपुर जौनपुर में आठवीं का छात्र है। आदर्श स्कूल बस से प्रतिदिन स्कूल जाता था। बुधवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित नहर पर स्थित दुकान में कॉपी खरीदने के लिए गया था।


दुकान से कॉपी खरीदने के बाद वह वापस घर नहीं लौटा। आदर्श के घर न लौटने पर स्‍वजन परेशान हो गए। आस पास ढूंढने पर भी जब व नहीं मिला तो सूचना आसपुर देवसरा पुलिस के साथ ही डीएम और एसपी प्रतापगढ़ को दी गई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।


सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद देवसरा पुलिस गांव पहुंची। तब तक सैकड़ों की संख्‍या में ग्रामीणों की भीड़ जुट चुकी थी। अपहरण की आशंका को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। आदर्श के चाचा ग्राम प्रधान कादीपुर राजेश तिवारी का कहना है कि पिछले तीन दिनों से आदर्श को स्कूल नहीं भेज रहे थे। दो दिन पूर्व बाइक सवार एक युवक मुंह बांधकर मेरे घर आया था। उसने आदर्श से कहा था कि अपने पापा का एटीएम कार्ड मुझे दे दो। उन्होंने ही मुझे तुम्‍हारे पास भेजा है। प्रधान ने बताया कि इस पर आदर्श ने कहा था कि अगर पापा को एटीएम चाहिए तो मुझे फोन करेंगे। या वह खुद पहुंचा देगा। आप से कोई मतलब नहीं है। वही युवक दूसरे दिन फिर मुंह बांधकर मेरे घर आया था और एक ईंट फेंक कर भाग गया था।


 


सीबीआई को सौंपी गई बैंक आफ इंडिया घोटाले की जांच, यूपी सरकार ने हाई कोर्ट को दी जानकारी



प्रयागराज। बैंक आफ इंडिया, शाखा सुलेमसराय, प्रयागराज की करेंसी चेस्ट से सवा चार करोड़ के घोटाले की जांच सीबीआई की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। तीन करोड़ से अधिक के घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के आरबीआई के एक जुलाई, 2016 को जारी सर्कुलर के आधार पर यह संस्तुति की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर यह जानकारी दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार को इस मामले में विचार कर निर्णय लेने का निर्देश दिया था।


बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता की याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज मिश्र तथा न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की खंडपीठ ने की। अपर मुख्य सचिव गृह के हलफनामे के बाद याचिका निस्तारित कर दी गई है।


याची अधिवक्ता मनोज वशिष्ठ का कहना था कि आरबीआई की गाइडलाइन के विपरीत घोटाले की जांच धूमनगंज पुलिस द्वारा करायी जा रही है। याचिका में जांच सीबीआई से कराने की मांग की गयी थी। घोटाले में करेंसी चेस्ट अधिकारी वशिष्ठ कुमार राम, एसके मिश्र, संजू मिश्र आदि के खिलाफ तीन जुलाई 2019 को धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है। अब इस घोटाले की जांच सीबीआई जांच होगी।


बता दें कि प्रयागराज में बैंक ऑफ इंडिया की सुलेमसराय, धूमनगंज शाखा के करेंसी चेस्ट से 4.25 करोड़ रुपये के गबन का मामला बैंक की आडिट रिपोर्ट में तीन जुलाई 2019 को पकड़ा गया था। तब शाखा प्रबंधक ने धूमनगंज थाने में करेंसी चेस्ट प्रभारी वशिष्ठ कुमार राम के अलावा निजी व्यक्ति संजीव मिश्रा व एसके मिश्रा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।


प्रयागराज पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी, उसी दौरान आरोपित वशिष्ठ कुमार राम ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। उसे पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गई थी, लेकिन कोई बरामदगी नहीं हो सकती थी। नवंबर 2019 में पुलिस ने वशिष्ठ कुमार राम के खिलाफ आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल किया था।


 


 प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर परेड मैदान से सटे मोहल्लों में खुफिया तंत्र सक्रिय



प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सतर्कता बढ़ाते हुए परेड मैदान के आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों की निगरानी शुरू कर दी गई है। क्राइम ब्रांच, एटीएस और एसटीएफ द्वारा तमाम फोन को सर्विलांस पर लगाया गया है।


परेड मैदान पर रहने वाले घुमंतू डेरे वालों को हटाया जा रहा है। दारागंज, कीडगंज, बैरहना, अलोपीबाग और सोहबतियाबाग इलाके में एलआइयू के साथ ही राज्य और केंद्रीय खुफिया शाखा के भी गुप्तचर सक्रिय हैैं। खासतौर से झोपड़पट्यिों में रहने वाले लोगों की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। पता किया जा रहा है कि कोई बाहरी शख्स तो नहीं आकर टिका है। ड्रोन से भी सर्विलांस हो रहा है। एडीजी, आइजी, एसएसपी परेड पर कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के साथ ही लगातार बैठकों में सुरक्षा पर मंथन कर रहे हैैं।


सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए दस जिलों से अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाया गया है। छह आइपीएस, लगभग 30 डिप्टी एसपी और ढाई हजार पुलिसकर्मियों के साथ ही पीएसी और आरएएफ की भी तैनाती रहेगी। बम डिस्पोजल स्कवायड और एंटी सबोटाज चेक टीम लगातार परेड मैदान पर चेकिंग कर रही हैैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की बाडगोर संभालने के लिए एसपीजी की टीम बुधïवार शाम यहां पहुंच रही है। शाम चार बजे बमरौली एयरपोर्ट पर बैठक होनी है। 


दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को कार्यक्रम स्थल परेड मैदान पर लाने और ले जाने के लिए बसों के इंतजाम में परिवहन विभाग के अधिकारी डटे हैं। अब तक सात सौ बसों को डीजल पर्ची बांटी जा चुकी है। आरटीओ प्रशासन आरके सिंह ने बताया कि आयोजन के लिए 15 सौ बसों की डिमांड थी। इसे देखते हुए वाराणसी और मिर्जापुर मंडल से भी बसें मंगवाई गई हैं।


 


डिप्टी सीएम बोले, बीजेपी सरकार सिर्फ शिलान्यास नहीं, काम भी करती है



प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्ववर्ती सरकारों को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ शिलान्यास ही नहीं काम भी करती है। वह बुधवार को पडोसी जनपद प्रतापगढ़ में बाबागंज विकासखंड के राजापुर बंधन गांव में थे। यहां वह पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष अमरपाल मौर्य  के पैतृक आवास पर श्रीमद् भागवत कथा  के आयोजन में पहुंचे थे।


इस दौरान उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से  शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है।  सरकार की  प्राथमिकता नकल विहीन परीक्षा कराने की है, जिससे हमारे प्रदेश से जो भी लोग बाहर जाएं, उन्हें उत्तर प्रदेश की शिक्षा की गुणवत्ता का पता चल सके। उन्होंने यहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करने से पहले 45 विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।


महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमरपाल मौर्या के घर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भाग लेने के लिए बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को आने को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क रहा। उनके दौरे के एक दिन पहले ही मंगलवार को एसपी प्रतापगढ राजापुर गांव पहुंचे थे। एसपी ने वहां पर हेलीपैड और पार्किंग की व्यवस्था देखी। साथ ही मातहतों को सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम राजन चौधरी व तहसीलदार राम जनम यादव महेशगंज थाना प्रभारी के साथ सुरक्षा समेत बिंदुओं पर बैठकर चर्चा की और रूपरेखा तैयार की। सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए।


 


प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर के होटल और गेस्ट हाउस फुल


प्रयागराज। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर के लगभग सभी गेस्ट हाउस फुल हो गए हैैं। सर्किट हाउस से लेकर लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, पीडीए समेत अन्य कई विभागों के गेस्ट हाउस के कमरे आवंटित कर दिए गए हैैं। दरअसल, लगभग तीन सौ वीवीआइपी के रुकने के प्रबंध करने के निर्देश जिला प्रशासन को मिला है। इसके साथ ही एसपीजी अफसरों व कमांडो को भी ठहराने के लिए गेस्ट हाउस व होटलों को लिया गया है। दिल्ली और लखनऊ के उच्चाधिकारियों के लिए सर्किट हाउस व बड़े होटलों के सुईट बुक हो गए हैैं। बुधवार से ही अफसर और एसपीजी के अधिकारी पहुंचने लगे हैैं। यही नहीं इवेंट कंपनियों से जुड़े सैकड़ों लोग होटलों में ठहरे हैैं जबकि 28 फरवरी से ही सांसदों, विधायकों, मंत्रियों के लिए सरकारी गेस्ट हाउस की व्यवस्था के लिए प्रशासन दौड़ भाग करने लगा है। सर्किट हाउस समेत अन्य गेस्ट हाउस को खाली करा लिया गया है। इस समारोह में मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक भी शामिल होंगे।


 


श्रीराम कथा सुनने वाले भक्तों पर पड़ेंगी कृत्रिम फुहारें



प्रयागराज। मोरारी बापू से मुख्य पंडाल में श्रीराम कथा सुनने वाले श्रोताओं पर स्प्रिंकलर सेट से मिस्ट यानी पानी की हल्की बौछारें की जाएंगी। टाइमर के जरिए मिस्ट गिरेगी जिससे श्रोताओं को गर्मी न महसूस हो। पंडाल में बैठने की बेहतर व्यवस्था की जा रही है।


सड़क मार्ग और जल मार्ग से आने वालों के लिए अलग-अलग रास्ते हैं। मुख्य पंडाल में मंच से दूर बैठने वाले श्रोताओं के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। आयोजन स्थल पर फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी हर समय उपलब्ध रखा जाएगा। संत कृपा सनातन संस्थान राजस्थान के मीडिया प्रभारी नितिन ने बताया कि बुजुर्ग श्रोताओं को मुख्य पंडाल तक लाने के लिए अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं।


 


CAA Protest पर विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा, हिंसा को कठोरता से कुचले सरकार



प्रयागराज। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में चल रहे आंदोलन में हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि सरकार हिंसा को कठोरता से कुचले। ड्रोन से छतों पर चेक कराया जाए कि कहां पत्थर रखे हैैं।


विहिप के केंद्रीय महामंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवास के दौरान साजिश के तहत दिल्ली और अलीगढ़ में हिंसा कराई गई। कहा कि संतों के साथ मिलकर विहिप भी सीएए को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए अभियान चलाएगी। विहिप के केंद्रीय महामंत्री पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए विहिप के केंद्रीय महामंत्री प्रयागराज आए थे।


विहिप प्रांत कार्यालय में मीडिया से मुखातिब परांडे ने कहा कि कुछ जेहादियों ने अलीगढ़ में षडयंत्रपूर्वक भगवान श्री वाल्मीकि मंदिर पर हमले सहित अनेक स्थानों पर हिंसा व आगजनी की। दिल्ली में कई क्षेत्रों में दंगाइयों द्वारा पथराव, आगजनी और गोलीबारी की गई। कहा कि संविधान की रक्षा करने तथा अहिंसा का ढोंग रचने वालों को प्रशासन द्वारा कठोरता से कुचलने की आवश्यकता है। वारिस पठान जैसे छुटभैये नेता हिंदू समाज का अपमान करने वाले बयान दे रहे हैं। मुस्लिम समाज को यह बात गंभीरता से समझनी होगी कि यदि उनका नेतृत्व अराष्ट्रीय व हिंसक प्रवृति के लोगों के हाथ में रहा तो संपूर्ण मुस्लिम समाज को उनकी करतूतों के दुष्परिणाम झेलने पड़ेंगे। पड़ोसी देशी के अल्पसंख्यकों को नागरिकता दिलाने में विहिप भी आगे आएगी।


परांडे ने बताया कि देश के दो लाख गांवों में रामोत्सव मनाया जाएगा। अयोध्या में मंदिर निर्माण पर आए फैसले को लेकर रथ यात्राएं निकलेंगी। यह उत्सव नवरात्र के प्रारंभ पर 25 मार्च से लेकर हनुमत जयंती यानी आठ अप्रैल तक चलेगा। प्रयागराज में तैयारियों के लिए उन्होंने बैठक की। विहिप को उम्मीद है कि आम ङ्क्षहदुओं के धन से मंदिर बनेगा।


उन्होंने बताया कि देश भर में पिछले दिनों विहिप ने हितचिंतक अभियान चलाया। इस दौरान देश भर में 30 लाख हितचिंतक (सदस्य) बनाए गए। इसमें लगभग साढ़े सात लाख महिलाएं हैैं। प्रयागराज में लगभग 30 हजार हितचिंतक बने हैैं।


 


पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा, भेजा जेल


प्रयागराज। घूरपुर पुलिस ने बुधवार के दिन इलाके से गांजा के तस्कर को पकड़ कर उसके पास से काफी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए केस दर्ज़ कर जेल भेजा है।


घूरपुर थाने के एसआई शशिकांत सिंह व अरुण कुमार राय बुधवार के दिन इलाके में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि एक गांजा तस्कर झोले में गांजा लेकर घोघापुर गांव के पास मौजूद है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को देखते ही गांजा तस्कर भागने लगा। सिपाहियों ने घेरकर उसे पकड़ लिया। तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक झोले में लगभग चार सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर आनंद कुमार त्रिपाठी निवासी उमरी थाना कौन्धियारा के खिलाफ केस दर्ज़ कर जेल भेज दिया।


 


साथियों संग खेल रहा मासूम कुएं में गिरा, मौत


प्रयागराज। साथियों संग घर के पास खेल रहा मासूम कुएं में गिर पड़ा, जब तक परिजनों को जानकारी मिली, उसे निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी पाकर कोरांव पुलिस पहुंची और उसे सीएचसी कोरांव ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार दोपहर बाद दो बजे पड़रिया गांव में हुई।


मोहित (7) पुत्र रोहिणी प्रसाद कोरांव के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में कक्षा एक का छात्र था। वह बुधवार को पड़ोस के बच्चों के साथ घर के पास खेलते–खेलते कुएं में गिर पड़ा। खेल रहे अन्य साथियों ने परिजनों को जाकर जानकारी दी, जब तक उसे कुएं से निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम से इन्कार करने पर शव उन्हें सौंप दिया गया। मोहित चार बहनों में अकेला था।


 


महापुरुषों से लें विकास करने की प्रेरणा : विनोद



प्रयागराज। होलागढ़ ब्लॉक परिसर में स्थापित संस्थापक ब्लॉक प्रमुख होलागढ़ पं. महादेव प्रसाद शुक्ल की मूर्ति अनावरण के एक साल पूरे होने पर श्रद्धाजंलि दी गई। बीडीओ कविता तिवारी और प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी ने पूजन-माल्यार्पण और आरती की। प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि यह मूर्ति हमेशा ब्लॉक के अधिकारी -कर्मचारी और होने वाले प्रमुख को क्षेत्र के विकास के प्रति प्रेरित करती रहेगी।


कहा, ब्लॉक मुख्यालय पर स्थापित यह प्रतिमा हम लोगों के गौरव बढ़ाने की प्रतिमा है। हम सभी इनके धर्म और कर्म को अपनाकर काम करे तो ब्लॉक का विकास पूरे देश में स्थापित हो जाएगा। ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश पाण्डेय और संस्थापक ब्लाक प्रमुख के पुत्र विधिदेव शुक्ल, पौत्र ग्राम प्रधान रामजी शुक्ल, सत्येन्द्र देव शुक्ल, मुकुन्द देव शुक्ल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष टीएन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील पाठक, ग्राम प्रधान राजेश पाण्डेय, हरिभजन पांडेय, त्रियुगी नारायण मिश्र, वीरेन्द्र कुमार दुबे सहित दर्जनों संभ्रान्त लोग व ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया।